SSC General Knowledge Quiz 2016-17 SSC, IBPS Bank PO, Railway General Knowledge
SSC , RRB / General Knowledge Quiz In Hindi SSC, IBPS Bank PO, Railway General Knowledge Hindi 2017 ssc gk notes in hindi ssc gk in hindi quiz 2017
1 तीसरा ग्लोबल सिटीजन फेस्टिवल 27 सितंबर 2014 को कहां आयोजित किया गया?
उत्तर : न्यूयॉर्क
2 संयुक्त राज्य अमेरिका में किस वायरस के पहले मामले का सितंबर 2014 के अंतिम सप्ताह में पता चला?
उत्तर : इबोला
3 भारत-अमेरिका संयुक्त सैन्य प्रशिक्षण अभ्यास 'युद्ध अभ्यास 2014' 17 से 30 सितंबर 2014 के मध्य कहां आयोजित किया गया?
उत्तर : उत्तराखंड
4 दुनिया भर में 29 सितंबर 2014 को विश्व हृदय दिवस मनाया गया. वर्ष 2014 के विश्व हृदय दिवस का विषय क्या रखा गया?
उत्तर : हार्ट च्वाइसेस नॉट हार्ड च्वाइसेस
5 भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने पांच दिवसीय अमेरिकी यात्रा के दौरान सबसे पहले कहां गए?
उत्तर : न्यूयार्क
6 निम्नलिखित में से किसने 29 सितंबर 2014 को अफगानिस्तान के राष्ट्रपति के पद की शपथ ली?
उत्तर : डॉ. अशरफ गनी अहमदजई
7 गूगल द्वारा किस सेवा को स्थायी रूप से बंद करने की घोषणा 30 सितम्बर 2014 को की गई?
उत्तर : ऑर्कुट
8 टाटा स्टील के किस उपाध्यक्ष को 26 सितंबर 2014 सेवानिवृत्त किया गया?
उत्तर : बी मुथुरमन
9 भारत की किस बाजार नियामक संस्था ने रियल स्टेट इंवेस्टमेंट ट्रस्ट्स (REITs) विनियम 2014 और इंफ्रास्ट्रक्चर इंवेस्टमेंट ट्रस्ट्स (InvITs) विनियम 2014 के लिए अंतिम नियमों की अधिसूचना 26 सितंबर 2014 को जारी की?
उत्तर : सेबी
10 भारत की बाजार नियामक संस्था सेबी ने रियल स्टेट इंवेस्टमेंट ट्रस्ट्स (REITs) विनियम 2014 और इंफ्रास्ट्रक्चर इंवेस्टमेंट ट्रस्ट्स (InvITs) विनियम 2014 के लिए अंतिम नियमों की अधिसूचना 26 सितंबर 2014 को जारी की. इन ट्रस्टों के उद्देश्यों में से कौन सा शामिल नहीं है?
उत्तर : इन ट्रस्टों के परिचालन से हर निवेशक को परियोजनाओं में निवेश का मौका मिलेगा.
0 comments:
Post a Comment